राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सन् 2026-27 तक सभी बच्चों में कक्षा तीन तक बुनियादी भाषा एवं गणित के लिए निर्धारित विभिन्न लर्निंग आउटकम बहुत अच्छे से हासिल हो जानी चाहिए। इस हेतु स्कूल शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत (NIPUN- National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy) अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में इसे ही "छलांग" (CHALANG- Chhattisgarh Language and Numeracy Gain) के नाम से संचालित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण में हम बहुत कमजोर प्रदर्शन करते आ रहे हैं, वर्ष 2014 में हम सबसे अंत अर्थात 34 वें स्थान में थे। सन् 2021 में भी हमें लगभग अंतिम स्थान पर रहकर संतोष करना पडा। हमारे बच्चे छोटी कक्षाओं में बुनियादी कौशल, चिंतन मनन वाले सवाल, Higher Order Thinking skills (HOTS) वाले प्रश्न हल नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें कक्षाओं में रटकर जवाब देने वाले प्रश्नों का ही अभ्यास करवाया जा रहा है। बच्चों को सभी प्रश्नों को समय पर हल करने के साथ-साथ उनके आकांक्षा के स्तर में सुधार करने हेतु भी कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
Higher Order Thinking Skill (HOTS) प्रश्नों के कुछ उदाहरण
1. आपको सबसे अधिक क्या खाना पसंद है ? और क्यों ?
2. कछुए और खरगोश की दौड़ में खरगोश रास्ते में सो गया। उसने सोते समय क्या सपना देखा होगा
3. यदि स्कूल जाते समय रास्ते में कोई अपरिचित आपको अपनी गाड़ी में बिठाकर घर छोड़ना चाहे तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ?
4. आपने आम खाकर आम की गुठली खेत में फेंक दी। उस गुठली का क्या क्या हो सकता है ? 5. मेरे पास ये कुछ वस्तुएं हैं और एक बाल्टी में पानी भरा है। सोचकर बताओ कि इनमें से कौन सी वस्तु पानी में डूबेगी और कौन सी ऊपर रहेगी ?
मूल प्रविष्टि: स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र छत्तीसगढ़ द्वारा जारी FLN पर पठन सामाग्री
विशेष: श्री सत्येंद्र (गुड्डा भईया), संरक्षक छत्तीसगढ़िया माटी सेवा समिति बिलासपुर छत्तीसगढ़, मोबाइल 9630228563 अपने स्वयं के व्यय से "पालकों की पाठशाला" नामक कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों को छलांग कार्यक्रम में सहभागी बनाने का निजी प्रयास कर रहें है l पाठकों से निवेदन है कि अपने बौद्धिक क्षमता और पेशे के अनुरूप किसी भी रूप में आप सरकारी स्कूलों में व्याप्त अनियमितताओं और नकारात्मकता को उचित माध्यम से उजागर करें l ताकि नन्हें बच्चों के समावेशी विकास में अभिवृद्धि में प्रचलित व्यवहारिक अवरोधक तत्वों को हटाकर भारत के भविष्य इन नन्हें बच्चों के हितों को संरक्षित किया जा सकें l
आप बेझिझक संपर्क करें सत्येंद्र (गुड्डा भईया) से
संपर्क हेतु: 9630228563, 7697933338. बिरकोना बिलासपुर छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment