Skip to main content

Followers

महाविद्यालय में नैक की री-विजिट और हम सब

नैक (NAAC - National Assessment and Accreditation Council) की डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में री-विजिट का विधि विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। नैक के किसी भी संस्थान में री-विजिट का मुख्य उद्देश्य उस शैक्षणिक संस्थान में गुणवत्ता सुधार और मानकों को बढ़ावा देना होता है। मुझे याद है विजिट के दौरान ही उन्होंने कई बार यह दोहराया कि हम सतत मूल्यांकन के लिए आते रहेंगे l री-विजिट के दौरान संस्थान की शैक्षणिक, प्रशासनिक और सह-अकादमिक गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया जाता रहा है। मान्यता के बारे में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिल्कुल चिंता करने या संशय में रहने की जरूरत नहीं है l आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करें साथ ही नए साल के प्रारंभ से महाविद्यालय में डिस्कसन इकोसिस्टम को बढ़ावा दें l संक्षेप में हम सभी महाविद्यालय में गरिमामय शैक्षिक माहौल तैयार करें जहां कमजोर विद्यार्थी अपने सीनियर या सहपाठी का सहयोग कॉलेज कैंपस में ही प्राप्त कर सके l पढ़कर डिस्कस करना एक सुलभ और सीधा रास्ता है जिससे अच्छे नंबर प्राप्त किया जा सकता है l 


नैक की संभवतः री-विजिट आगामी आयोजित होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा के बाद ही होगा l संस्था को इससे कई लाभ प्राप्त हो सकेंगे l पहला नैक मूल्यांकन के बाद संस्थान अपनी अधोसंरचना को उन्नत बनाने पर ध्यान देता है, जिससे विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो पाती हैं। दूसरा नैक की अनुशंसा पर संस्थान अपने पाठ्यक्रम को रोजगारोन्मुख और प्रासंगिक बनाता है। इससे विधि के विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी और व्यावसायिक कौशल प्राप्त होते हैं। तीसरा महत्वपूर्ण बात नैक की प्रक्रिया के बाद कॉलेज उद्योगों और संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाने का प्रयास करता है, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और नौकरी के अधिक अवसर मिलते हैं।  

इस प्रकार, नैक की री-विजिट न केवल कॉलेज की गुणवत्ता में सुधार करती है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र अनुभव को भी समृद्ध बनाती है. मेरा मानना है कि प्रेस मीडिया में प्रेषित नकारात्मक खबर की हैडलाइंस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें. नैक की री-विजिट बहुत ही सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. किसी भी बच्चे को महाविद्यालय में पढ़ाई या रिसर्च करने में दिक्कत आ रही हो तो अंतिम वर्ष के छात्र सत्येंद्र (गुड्डा भईया) से बेझिझक संपर्क कर सकतें है 9630228563 नंबर पर अपना नाम सेमेस्टर का नाम टाईप करके HELP लिखकर भेजें www.helpadvocacy.com के पेज में जाकर आप हमें प्रदत्त सेवाओं में आपकी रुचि मुझे बता सकतें है. साथ ही यह लेख आपको कैसा लगा जरूर 9630228563 में व्हाट्सएप के माध्यम से बतलाए.

आप सभी को अंग्रेजी कैलेंडर के नएं साल की अग्रिम बधाइयां.आप सभी स्वस्थ रहें मस्त रहें .

सत्येंद्र (गुड्डा भईया बिरकोना वाले)

Comments

Popular posts from this blog

चिल्ड्रन डे की ढ़ेरों बधाईयां

  मेरे प्यारे नन्हें बच्चों!   पहले, मैं सभी बच्चों को इस दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। आप सभी इस दुनिया का सबसे अनमोल हिस्सा हैं। आपके शिक्षक उम्र और तजुर्बे में आपसे काफी बड़े है, बढ़ती उम्र उनके माथे में अनायास सिकन लाती है l दुनियाभर की बेमतलब जिम्मेदारियों के बोझ में शिक्षक को सुकून तब मिलता है जब आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने आता है l आपको शायद अभी इसका अहसास न हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आप सभी उस ईश्वर/भगवान या उस अलौकिक परमतत्व के प्रतिरूप है l  चिल्ड्रन डे, जो कि हमारे प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों का भविष्य हमारे समाज का भविष्य है। नेहरू जी ने हमेशा बच्चों के विकास और शिक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा था कि "बच्चे हमारे भविष्य हैं," और यही कारण है कि हमें उन्हें प्यार, देखभाल और सही दिशा में मार्गदर्शन देना चाहिए। आज का दिन सिर्फ उत्सव मनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि हमें यह भी सोचना है कि हम बच्चों को कैसे एक सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध जीवन दे सकते हैं। हमें बच्चों क...

भारत का सर्वोच्च न्यायालय

  संगठन चार्ट प्रधान सचिव रजिस्ट्रार (न्यायिक सूचीकरण) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार / एआर-सह-पीएस शाखा अधिकारी/कोर्ट मास्टर व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायिक प्रशासन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (खरीद एवं भंडार) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार-I (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायाधीश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (प्रौद्योगिकी) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार(कंप्यूटर) शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी/ तकनीक. सहायक-सह-प्रोग्रामर रजिस्ट्रार-II (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायालय एवं भवन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप...

छत्तीसगढ़ राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग

                 महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं  नवाबिहान योजना घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा नवाबिहान योजना संचालित है। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक जिले में महिला संरक्षण अधिकारी की पदस्थापना की गई है।   सुविधा व सहायताः -योजना के अंतर्गत पीड़ित महिला को आवश्यकतानुसार विधिक सलाह , परामर्श , चिकित्सा , सुविधा , परिवहन तथा आश्रय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रावधान रखा गया है।   सम्पर्कः-जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/ परियोजना अधिकारी/संरक्षण अधिकारी/सखी के केन्द्र प्रशासक। बिलासपुर : सुश्री सीमा गोस्वामी 70897-30583 विभागीय योजनाये 1.      नवाबिहान योजना 2.      स्वावलंबन योजना 3.      सक्षम योजना 4.      ऋण योजना 5.      संस्कार अभियान 6.      मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 7. ...