नैक (NAAC - National Assessment and Accreditation Council) की डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में री-विजिट का विधि विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। नैक के किसी भी संस्थान में री-विजिट का मुख्य उद्देश्य उस शैक्षणिक संस्थान में गुणवत्ता सुधार और मानकों को बढ़ावा देना होता है। मुझे याद है विजिट के दौरान ही उन्होंने कई बार यह दोहराया कि हम सतत मूल्यांकन के लिए आते रहेंगे l री-विजिट के दौरान संस्थान की शैक्षणिक, प्रशासनिक और सह-अकादमिक गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया जाता रहा है। मान्यता के बारे में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिल्कुल चिंता करने या संशय में रहने की जरूरत नहीं है l आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करें साथ ही नए साल के प्रारंभ से महाविद्यालय में डिस्कसन इकोसिस्टम को बढ़ावा दें l संक्षेप में हम सभी महाविद्यालय में गरिमामय शैक्षिक माहौल तैयार करें जहां कमजोर विद्यार्थी अपने सीनियर या सहपाठी का सहयोग कॉलेज कैंपस में ही प्राप्त कर सके l पढ़कर डिस्कस करना एक सुलभ और सीधा रास्ता है जिससे अच्छे नंबर प्राप्त किया जा सकता है l
नैक की संभवतः री-विजिट आगामी आयोजित होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा के बाद ही होगा l संस्था को इससे कई लाभ प्राप्त हो सकेंगे l पहला नैक मूल्यांकन के बाद संस्थान अपनी अधोसंरचना को उन्नत बनाने पर ध्यान देता है, जिससे विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो पाती हैं। दूसरा नैक की अनुशंसा पर संस्थान अपने पाठ्यक्रम को रोजगारोन्मुख और प्रासंगिक बनाता है। इससे विधि के विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी और व्यावसायिक कौशल प्राप्त होते हैं। तीसरा महत्वपूर्ण बात नैक की प्रक्रिया के बाद कॉलेज उद्योगों और संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाने का प्रयास करता है, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और नौकरी के अधिक अवसर मिलते हैं।
इस प्रकार, नैक की री-विजिट न केवल कॉलेज की गुणवत्ता में सुधार करती है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र अनुभव को भी समृद्ध बनाती है. मेरा मानना है कि प्रेस मीडिया में प्रेषित नकारात्मक खबर की हैडलाइंस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें. नैक की री-विजिट बहुत ही सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. किसी भी बच्चे को महाविद्यालय में पढ़ाई या रिसर्च करने में दिक्कत आ रही हो तो अंतिम वर्ष के छात्र सत्येंद्र (गुड्डा भईया) से बेझिझक संपर्क कर सकतें है 9630228563 नंबर पर अपना नाम सेमेस्टर का नाम टाईप करके HELP लिखकर भेजें www.helpadvocacy.com के पेज में जाकर आप हमें प्रदत्त सेवाओं में आपकी रुचि मुझे बता सकतें है. साथ ही यह लेख आपको कैसा लगा जरूर 9630228563 में व्हाट्सएप के माध्यम से बतलाए.
आप सभी को अंग्रेजी कैलेंडर के नएं साल की अग्रिम बधाइयां.आप सभी स्वस्थ रहें मस्त रहें .
सत्येंद्र (गुड्डा भईया बिरकोना वाले)
Comments
Post a Comment