नैक ( NAAC - National Assessment and Accreditation Council ) की डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में री-विजिट का विधि विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। नैक के किसी भी संस्थान में री-विजिट का मुख्य उद्देश्य उस शैक्षणिक संस्थान में गुणवत्ता सुधार और मानकों को बढ़ावा देना होता है। मुझे याद है विजिट के दौरान ही उन्होंने कई बार यह दोहराया कि हम सतत मूल्यांकन के लिए आते रहेंगे l री-विजिट के दौरान संस्थान की शैक्षणिक, प्रशासनिक और सह-अकादमिक गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया जाता रहा है। मान्यता के बारे में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिल्कुल चिंता करने या संशय में रहने की जरूरत नहीं है l आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करें साथ ही नए साल के प्रारंभ से महाविद्यालय में डिस्कसन इकोसिस्टम को बढ़ावा दें l संक्षेप में हम सभी महाविद्यालय में गरिमामय शैक्षिक माहौल तैयार करें जहां कमजोर विद्यार्थी अपने सीनियर या सहपाठी का सहयोग कॉलेज कैंपस में ही प्राप्त कर सके l पढ़कर डिस्कस करना एक सुलभ और सीधा रास्ता है जिससे अच्छे नंबर प्राप्त किया जा सकता है l नैक की संभवतः ...