प्रिय विद्यार्थियों!
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाईयां l हमारा प्रदेश आज युवावस्था में विकास की राह में अग्रसर है l आप सभी को यह जानकारी जरूर होगी कि, राज्य स्थापना के बाद से ही छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर काफी चर्चाएं होती रही है l छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग भी संस्थागत सरकारी ढर्रे में अपना संस्थागत कार्य कर रही है l चूंकि मैंने अपने जीवन का एक दशक छत्तीसगढ़ी और इसके शोध में लगा रखा है अतः आप सभी को अपना अनुभव शिक्षण के माध्यम से देने इच्छुक हूं l
आपको विदित हो छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग व व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जा रहे है जिसको देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विधिक सेवा से संबंधित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल होगा l एक विधि विद्यार्थी के रूप में भी छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, प्रशासनिक संरचना, सांस्कृतिक सम्पदा, जनजातियों का सामाजिक जीवन व संस्कृति, पर्यटन स्थल, समसामयिक तथ्य आदि सभी की जानकारी होना आपसे अपेक्षित होती है l
हमारे विधि महाविद्यालय के पास ही गौरव साहू जी का स्पीकिंग क्लासेज संचालित होती है उसी क्लासरूम में मैने यह निर्णय लिया है कि आपसे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुरूप हम छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन पर आधारित क्लास लें l भविष्य में जब हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कोई हाल या ऐसी व्यवस्था निर्माण हो जाता है जहां हम डिस्कसन मोड में चर्चा कर सकें तो वहां भी हम विधि के विषयों पर भी क्लासेज ले सकतें है l बेझिझक आप मेरे नंबर 9630228563 में व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें l
इस विषय में मेरी शैक्षणिक योग्यता:
पीजी डिप्लोमा :छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य, पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय (मुक्त), बिरकोना, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
संचालित संस्था: छत्तीसगढ़िया माटी सेवा समिति (संस्थापक ) कार्यक्षेत्र : बिलासपुर संभाग
मेरी अन्य परियोजना:
1.पढ़बो- गढ़बो- बढ़बो (सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास)
2.हेल्प एडवोकेसी प्रोग्राम (स्वास्थ्य, शिक्षा, क़ानूनी तथा राजनीतिक परामर्श)
3. दी न्यूरल नेटवर्क कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मास्टरी प्रोग्राम
4.'अभिव्यक्ति' दी ओपन डिस्कसन एंड रिसर्च फोरम
Comments
Post a Comment