Skip to main content

Followers

डीपी विप्र लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन की विशेष निःशुल्क कक्षाएं


प्रिय विद्यार्थियों! 

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाईयां l हमारा प्रदेश आज युवावस्था में विकास की राह में अग्रसर है l आप सभी को यह जानकारी जरूर होगी कि, राज्य स्थापना के बाद से ही छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर काफी चर्चाएं होती रही है l छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग भी संस्थागत सरकारी ढर्रे में अपना संस्थागत कार्य कर रही है l चूंकि मैंने अपने जीवन का एक दशक छत्तीसगढ़ी और इसके शोध में लगा रखा है अतः आप सभी को अपना अनुभव शिक्षण के माध्यम से देने इच्छुक हूं l 

आपको विदित हो छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग व व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जा रहे है जिसको देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विधिक सेवा से संबंधित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल होगा l एक विधि विद्यार्थी के रूप में भी छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, प्रशासनिक संरचना, सांस्कृतिक सम्पदा, जनजातियों का सामाजिक जीवन व संस्कृति, पर्यटन स्थल, समसामयिक तथ्य आदि सभी की जानकारी होना आपसे अपेक्षित होती है l 

हमारे विधि महाविद्यालय के पास ही गौरव साहू जी का स्पीकिंग क्लासेज संचालित होती है उसी क्लासरूम में मैने यह निर्णय लिया है कि आपसे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुरूप हम छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन पर आधारित क्लास लें l भविष्य में जब हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कोई हाल या ऐसी व्यवस्था निर्माण हो जाता है जहां हम डिस्कसन मोड में चर्चा कर सकें तो वहां भी हम विधि के विषयों पर भी क्लासेज ले सकतें है l बेझिझक आप मेरे नंबर 9630228563 में व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करें l 

इस विषय में मेरी शैक्षणिक योग्यता: 
पीजी डिप्लोमा :छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य, पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय (मुक्त), बिरकोना, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

संचालित संस्था: छत्तीसगढ़िया माटी सेवा समिति (संस्थापक ) कार्यक्षेत्र : बिलासपुर संभाग 

मेरी अन्य परियोजना: 
1.पढ़बो- गढ़बो- बढ़बो (सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास)
2.हेल्प एडवोकेसी प्रोग्राम (स्वास्थ्य, शिक्षा, क़ानूनी तथा राजनीतिक परामर्श)
3. दी न्यूरल नेटवर्क कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मास्टरी प्रोग्राम
4.'अभिव्यक्ति' दी ओपन डिस्कसन एंड रिसर्च फोरम



Comments

Popular posts from this blog

चिल्ड्रन डे की ढ़ेरों बधाईयां

  मेरे प्यारे नन्हें बच्चों!   पहले, मैं सभी बच्चों को इस दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। आप सभी इस दुनिया का सबसे अनमोल हिस्सा हैं। आपके शिक्षक उम्र और तजुर्बे में आपसे काफी बड़े है, बढ़ती उम्र उनके माथे में अनायास सिकन लाती है l दुनियाभर की बेमतलब जिम्मेदारियों के बोझ में शिक्षक को सुकून तब मिलता है जब आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने आता है l आपको शायद अभी इसका अहसास न हो, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आप सभी उस ईश्वर/भगवान या उस अलौकिक परमतत्व के प्रतिरूप है l  चिल्ड्रन डे, जो कि हमारे प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों का भविष्य हमारे समाज का भविष्य है। नेहरू जी ने हमेशा बच्चों के विकास और शिक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा था कि "बच्चे हमारे भविष्य हैं," और यही कारण है कि हमें उन्हें प्यार, देखभाल और सही दिशा में मार्गदर्शन देना चाहिए। आज का दिन सिर्फ उत्सव मनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि हमें यह भी सोचना है कि हम बच्चों को कैसे एक सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध जीवन दे सकते हैं। हमें बच्चों क...

भारत का सर्वोच्च न्यायालय

  संगठन चार्ट प्रधान सचिव रजिस्ट्रार (न्यायिक सूचीकरण) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार / एआर-सह-पीएस शाखा अधिकारी/कोर्ट मास्टर व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायिक प्रशासन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (खरीद एवं भंडार) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार-I (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायाधीश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (प्रौद्योगिकी) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार(कंप्यूटर) शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी/ तकनीक. सहायक-सह-प्रोग्रामर रजिस्ट्रार-II (गोपनीय कक्ष) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप रजिस्ट्रार सहायक रजिस्ट्रार शाखा अधिकारी व्यवहार करने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार (न्यायालय एवं भवन) अतिरिक्त रजिस्ट्रार उप...

छत्तीसगढ़ राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग

                 महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं  नवाबिहान योजना घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा नवाबिहान योजना संचालित है। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक जिले में महिला संरक्षण अधिकारी की पदस्थापना की गई है।   सुविधा व सहायताः -योजना के अंतर्गत पीड़ित महिला को आवश्यकतानुसार विधिक सलाह , परामर्श , चिकित्सा , सुविधा , परिवहन तथा आश्रय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रावधान रखा गया है।   सम्पर्कः-जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/ परियोजना अधिकारी/संरक्षण अधिकारी/सखी के केन्द्र प्रशासक। बिलासपुर : सुश्री सीमा गोस्वामी 70897-30583 विभागीय योजनाये 1.      नवाबिहान योजना 2.      स्वावलंबन योजना 3.      सक्षम योजना 4.      ऋण योजना 5.      संस्कार अभियान 6.      मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 7. ...